युद्धस्तर पर चल रहा गंगोत्री हाइवे पर डामरीकरण का कार्य

0
810
गंगोत्री

उत्तरकाशी, आगामी चारधाम यात्रा सीजन के मद्देनजर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने कमर कस ली है। लिहाजा, गंगोत्री नेशनल हाइवे पर डामरीकरण का कार्य युद्धस्तर से किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

मौसम ने साथ दिया तो इस बार गंगोत्री नेशनल हाइवे पर सबसे अधिक परेशानी वाला क्षेत्र भटवाड़ी से गंगनानी तक हाइवे गढ्डा मुक्त हो जाएगा। इसके लिए बीआरओ इस क्षेत्र में डामरीकरण का कार्य तेजी से कर रहा है।

पिछले वर्षों में रोड खराब रहने से सबसे ज्यादा वाहन दुर्घटनाएं इसी क्षेत्र में हुई थी। इसको देखते हुये बीआरओ के द्वारा इस डेंजर जोन पर डामरीकरण के साथ हाइवे को चौड़ा भी किया जा रहा है। इससे भटवाडी से गंगनानी तक यात्रियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

इस संबध में बीआरओ के ओसी मेजर सत्यजीत मोहन्ती का कहना है कि यात्रा सीजन शुरू होने तक उक्त ऐरिया में डामरीकरण का कार्य पूरा कर लिया जायएगा। उनका कहना है कि बीआरओ का पूरा प्रयास है कि यात्रियों को किसी प्रकार की परशानी नहीं हो।