शक्ति नहर में सफाई करते एक मजदूर नहाते समय डूबा

0
898

प्रभारी निरीक्षक विकासनगर को सूचना दी गई कि शक्ति नहर में सफाई कार्य के चलते एक मजदूर नहाते समय नहर में डूब गया। जल पुलिस को बचाव राहत के लिए मौके पर रवाना किया गया। घटनास्थल पर पता चला कि 20 वर्ष का जुबेर अपने साथी मोहम्मद, गुलफाम, मुनासिब अौर मोहम्मद यामीन के साथ विकासनगर देहरादून शक्ति नहर में सफाई का कार्य कर रहा था। इनके साथ अन्य मजदूर भी थे जो दोपहर मे खाना खाने चले गए और यह चारों लोग नहर में मटक माजरी बड़े पुल के पास शिर्डी में बैठकर नहाने लगे। इतने में जुबेर का पैर फिसला और वह नदी के गहरे पानी में गिर गया। गुलफाम ने भी नहर में कूद कर अपने भाई को बचाने का प्रयास किया परंतु उसे नहीं बचा पाए। गुलफाम तारबाड़ के सहारे नहर के किनारे आ गया जहां उसे दोनों साथियों ने ऊपर खींचकर बचा लिया परंतु जुबेर को बचाने में नाकाम रहे।

मौके पर गोताखोर, जल पुलिस के साथ राहत बचाव कार्य मे लगाया गया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। घटना स्थल बेराज पावर हाउस के पास दो टरबाइन चल रही हैं। अतः वहां तक रेस्क्यू अभियान चलाना खतरे से खाली नहीं है था। SDM महोदय विकासनगर के द्वारा शासन से शक्ति नहर का पानी को कुछ समय तक रोकने की अनुमति ली गयी।

पानी बन्द होने पर जल पुलिस, एस.डी.आर.एफ. व स्थानीय पुलिस ने शक्ति नहर मे डूबे व्यक्ति जुबेर का शव गहरे पानी से बाहर निकला व शव को पंचायतनामा भरवा कर पोस्टमार्टम मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया।