साईबर क्राईम और डीएनए बायोलाजी पर पुलिस का प्रशिक्षण

0
744

रुद्रपुर, तकनीकी में पारंगत करने एवं विधि विज्ञान के माध्यम से साक्ष्यों का संकलन करने संबंधित कार्यों के लिए पुलिस जावानों को प्रशिक्षित करने के लिए बुधवार को भी कार्यशाला आयोजित हुई। एडवांस साइबर क्राइम फारेंसिक सांइस कोर्स की विस्तृत जानकारी दी गई। 27 नवंबर से शुरू हुई यह कार्यशाला एक दिसंबर तक चलेगी।

पुलिस लाइन में चल रही पांच दिवसीय साइबर क्राइम एवं विधि विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे दिन पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। आज का प्रशिक्षण सेंटेफिक आफीसर एमके अग्रवाल ने डीएनए बायोलॉजी पर दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों में भी खासी जागरूकता दिखी और उन्होंने तमाम सवालों के जवाब भी पूछे, जिस पर प्रशिक्षक ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।

इस कार्यशाला में एटीसी हरिद्वार सेनानायक आईपीएस नीलू गर्ग डिप्टी डायरेक्टर एनसी पंत ने जवानों को एडवांस तकनीकी एवं पुलिस से संबंधित साक्ष्यों में जरूरी प्रयोग में लाई जाने वाली तकनीकी की जानकारी दी। आज बुधवार को भी एमके अग्रवाल ने भी डीएनए बायलॉजी पर प्रशिक्षणार्थियों के बीच विस्तृत व्याख्यान दिया। बताया गया कि आने वाले दो दिनों में एसटीएफ के राजीव अग्रवाल फेस बुक और व्हॉटसअप, आरआई एटीसी अखिलेश कुमार कंप्यूटर और फॉरेंसिंक, निरीक्षक प्रीतम सिंह मेडिको लीगल,  संजय जोशी फिंगर प्रिंट लेबलिंग, पैकिंग, स्ट्रंगुलेशन, हैंगिंग की जानकारी देंगे।

इसके अलावा प्राइवेट एक्सपर्ट अभिषेक वशिष्ठ डोकोमेंट एंड हैडराइर्टिंग कोर्स, कॉर्डिनेटर एसआई निशांत कुमार एवं कुलवीर सिंह भी विभिन्न तकनीकी पहलूओं पर प्रशिक्षण देंगे।