‘वर्ल्ड फेमस लवर’ का फर्स्ट लुक आज होगा आउट

0
615

विजय देवरकोंडा की नई  फिल्म ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म का पहला पोस्टर जारी हो चुका हैं। वहीं फिल्म का फर्स्ट लुक जल्द ही दर्शकों के सामने होगा। फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखा- विजय देवरकोंडा की इस नई फिल्म का टायटल ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ होगा। इस फिल्म को करांथी माधव डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को के.ए वल्लभ प्रोड्यूस करेंगे,जबकि  के एस रामाराव इस फिल्म को प्रेजेंट करेंगे। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक 20 सितंबर यानि आज आउट होगा।

फिल्म ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ का पोस्टर देखने में आकर्षित लग रहा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में विजय के अलावा अभिनेत्री राशि खन्ना, ऐश्वर्या राजेश, कैथरीन त्रिसा भी नजर आयेंगी। फिल्म में विजय देवरकोंडा एक बुरे व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे।