(देहरादून) वल्र्ड इंटेग्रीटी सेंटर इंडिया (डब्ल्यूआईसी), पिछले कई सालों से उत्तराखंड और खासतौर पर देहरादून की पहचान बनता जा रहा है। यह न केवल संस्कृति व सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा दे रहा है बल्कि यह विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों को एक ऐसा मंच भी प्रदान कर रहा है जहां कलाकार अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। समय-समय पर यहां सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर पर कलाकारों का आमंत्रित कर उन्हें मंच प्रदान किया जाता है।
डब्ल्यूआईसी इंडिया की प्रेजीडेंट नाज़िया युसूफ इजु़द्दीन व मैनेजिंग डायरेक्टर सचिन उपध्याय ने बातचीत के दौरान कहा कि, “डब्ल्यूआईसी इंडिया समय-समय पर सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दूनवासियों को रूबरू करवाता है। डब्ल्यूआईसी इंडिया का मुख्य उद्देश्य देहरादून को सामाजिक, सांस्कृतिक क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाना है। इसके अलावा युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करना भी है।”
पिछले कई वर्षों से डब्ल्यूआईसी इंडिया ने देहरादून में स्थानीय, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साहित्य से जुड़े कई हस्तियों को उत्तराखंड व देहरादून से रूबरू करवाया है। जिसमे स्मृति, पंडित विदुर मल्लिक संगीत समारोह, देहरादून कम्युनिटी लिट्रेचर फेस्टिवल, डब्ल्यूआईसी टाॅक्स, बुक रीडिंग सत्र, बुक लांच, बुक फेस्टिवल, म्यूज़िकल एन्चाइंटेड नाइट, रूहानियत आदि कार्यक्रम डब्ल्यूआईसी के मुख्य कार्यक्रमों में शामिल है। इसके अलावा डब्ल्यूआईसी में कई व्यवसायिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं।
डब्ल्यूआईसी इंडिया एक ऐसा हब बन गया है, जो भारतीय संस्कृति, सभ्यता व साहित्यिक विरासत को न सिर्फ बढ़ावा देता है, बल्कि इसके प्रति लोगों को जागरूक भी करता है। हर उम्र के लोगों के लिए यहां समय-समय पर, सांस्कृतिक, साहित्यिक, मनोरंजक, खेल-कूद, व अन्य कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिससे साल दर साल डब्ल्यूआईसी इंडिया की मानयता