यामी ने ‘उड़ी’ के प्रमोशनल वीडियो में क्रिएटिव अंदाज में बताया सर्जिकल स्ट्राइक

0
741

नई दिल्ली,  दो साल पहले कश्मीर के उड़ी में आर्मी बेस कैंप पर हुए अटैक पर आधारित विकी कौशल और यामी गौतम की आगामी फिल्म ‘उड़ी’ का हाल ही में एक प्रमोशनल वीडियो रिलीज किया गया है।इस प्रमोशनल वीडियो में यामी रचनात्ज में सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब बता रही हैं।

वीडियो में यामी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही हैं। इसमें एक रिपोर्टर यामी से पूछता है कि क्या उन्हें पता भी है कि सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब क्या है? यामी बताती हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक वह होती है, जब कोई स्ट्राइक कर जाए और आपको पता भी न चले। इसके बाद यामी पीछे की ओर इशारा करती हैं, जहां विकी कौशल व उनके दो अन्य साथी सोल्जर के रूप में पीछे पॉजीशन लिए खड़े रहते हैं। यामी बताती हैं कि जैसे कब इन सोल्जर ने पॉजीशन ली आपको पता भी नहीं चला।

इसके बाद विकी कौशल कहते हैं, ‘ये नया हिंदोस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।’  इस फिल्म में यामी क्या किरदार निभा रही हैं, यह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। यह फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन विजय धर कर रहे हैं जबकि प्रोड्यूस रोनी स्क्रूवाला कर रहे हैं। इस फिल्म में विकी कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।