सुल्तान को लेकर कंगना के दावे को यशराज ने नकारा

0
603

कंगना ने हाल ही में मीडिया में दिए गए बयानों में जिनको भी निशाना बनाया था, उनमें से रितिक रोशन को छोड़कर बाकी सब उन पर हमलावर होते जा रहे हैं। कंगना का दावा था कि उनको सलमान खान के साथ यशराज की फिल्म ‘सुल्तान’ का आफर था, जिसको उन्होंने खारिज कर दिया। यशराज के सूत्रों ने कंगना के इस दावे को गलत बताया है। सूत्रों का कहना है कि कंगना को यशराज में न तो ‘सुलतान’ को लेकर कोई आफर दिया गया और न ही उनको किसी और फिल्म के लिए कभी अप्रोच किया गया। सूत्र बताते हैं कि कंगना की ओर से यशराज में कई बार फिल्मो को लेकर कोशिश हुई, जो सफल नहीं रहीं।

यशराज के मुताबिक,’सुल्तान’ में पहले दिन से अनुष्का शर्मा का नाम तय था। कंगना के ‘सुल्तान’ के अलावा किए गए दूसरे दावों पर भी सवाल हो रहे हैं। रितिक रोशन को लेकर उन्होंने महाराष्ट्र के महिला आयोग पर आरोप लगाए थे, लेकिन आयोग ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया।

कंगना ने आरोप लगाया था कि आदित्य पंचोली ने जब उनको घर में नजरबंद कर दिया था, तो आदित्य पंचोली के खिलाफ उन्होंने पुलिस मे एफआईआर दर्ज कराई थी। आदित्य पंचोली ने कंगना को एफआईआर की कापी सार्वजनिक करने की चुनौती दी है। आदित्य की पत्नी जरीना वहाब ने भी कंगना द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है। रितिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन अभी तक कंगना के आरोपों पर खामोश हैं, जबकि रितिक की पूर्व पत्नी सुजैन ने रितिक का बचाव किया है।