उत्तराखंड में मौसम का चार दिन येलो अलर्ट

0
506
उत्तराखंड
File Photo

उत्तराखंड का मौसम लोगों के लिए समस्या का कारण बनता जा रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश से मैदानों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने राज्य भर में फिर से चार दिन का अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार प्रदेश के कई पर्वतीय और मैदानी जिलों में भारी बारिश का दौर चलेगा।

मौसम विभाग ने एक बार फि से राज्य के कई जनपदों में 4 सितंबर तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार राज्य के पर्वतीय जनपदों में अनेक स्थानों और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं 4 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। गुरुवार को राज्य के देहरादून ,नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येल़ो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तीव्र बौछार और आकाशीय बिजली चमकने की आशंका भी जताई है।

2 सितंबर यानी कल राज्य के देहरादून ,चंपावत और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका और पर्वतीय क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तीव्र बौछार और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया। 3 और 4 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश, आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।