अब फिल्मी परदे पर बाबा रामदेव

0
697

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि योग गुरु बाबा रामदेव की जिंदगी पर अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी में एक सीरियल बनाने की योजना पर विचार चल रहा है। दूसरी ओर, अब खबर आ रही है कि बाबा रामदेव जल्दी ही एक फिल्म के लिए परदे पर नजर आएंगे। ‘ये है इंडिया’ नाम की फिल्म जो 18 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इसमें बाबा रामदेव की एक छोटी सी झलक नजर आएगी।

इस फिल्म की मुख्य भूमिकाओ में गेवी छहल और डायना उत्पल हैं, जबकि रामदेव के बारे में कहा गया है कि वे फिल्म के साथ प्रमोटर और सपोर्टर के तौर पर जुड़े हैं। मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म के एक गीत- सैयां.. सैंया… के दौरान बाबा रामदेव परदे पर नजर आएंगे।

कहा जाता है कि इस फिल्म के दौरान रामदेव राष्ट्रीयता और स्वदेसी वस्तुओं के उपयोग को लेकर भी कुछ बातें बोलेंगे। फिल्म के निर्देशक और लेखक लोम हर्ष इस बात से खुश हैं कि रामदेव जैसी हस्ती उनकी फिल्म के साथ जुड़ी है। संदीप चौधरी इस फिल्म के निर्माता हैं और 18 अगस्त को ये रिलीज होने जा रही है।