योग महोत्सव: 897 साधकों ने 3.30 सेकेंड वीरभद्र आसन करके रिकार्ड बनाया

0
745
परमार्थ निकेत
FILE

ऋषिकेश। गढ़वाल मण्डल विकास निगम और उत्तराखण्ड पर्यटन परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योग महोत्सव के छठवें दिन साधकों को योग, आसन व प्राणायाम की जानकारी दी गई। मंगलवार को 897 योग साधकों ने वीरभद्र आसन तीन मिनट 30 सेकेंड तक करके रिकार्ड बनाया। इसके पहले यह आसन 369 लोगों ने एक साथ तीन मिनट तक करने का रिकार्ड बनाया था।
महोत्सव को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराने के उद्देश्य से निगम की प्रबन्ध निदेशिका ज्योति नीरज खैरवाल ने मौके पर व्यवस्था का जायजा लेकर आयोजन समिति को तत्काल कमियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड से मिले निर्देशानुसार अभ्यास के बाद 1200 योग साधकों में 897 साधकों को योग्य मानते हुए पहले राउण्ड के लिए नामांकित किया गया। मंगलवार को 897 योग साधकों ने वीरभद्र आसन तीन मिनट 30 सेकेंड तक करके रिकार्ड बनाया। इसके पहले यह आसन 369 लोगों ने एक साथ तीन मिनट तक करने का रिकार्ड बनाया था। दूसरी ओर राज कपोत आसन एक मिनट के बजाय एक मिनट 30 सेकेंड तक करने का लक्ष्य रखा गया। इसे भी सभी प्रतिभागियों ने सफलता से पूर्ण किया।
इस मौके पर योग गुरु राधेश्याम मिश्रा ने योग साधकों को योग, प्राणायाम व आसन के नियमों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में योग सदियों पहले से योग ऋषियों द्वारा सम्पादित किया गया है, लेकिन जानकारी के अभाव में हम इसे आगे नहीं बढ़ा पाए हैं। वर्ष 2014 के बाद देश विदेश में जितनी तेजी से योग का विस्तार हुआ है, उसकी देन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। आज अन्तरराष्ट्रीय जगत में योग दिवस 21 जून को मनाया जा रहा है। स्वस्थ समाज व भाई चारा का मूल मंत्र योग में निहित ही है। योग का काम एक दूसरे को जोड़ना है।