योग शिक्षकों ने सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप

0
734
परमार्थ निकेत
FILE

श्रीनगर। योग प्रशिक्षितों ने बैठक में स्कूलों में योग शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न होने पर सरकार के प्रति कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

रविवार को वैली विजन संस्थान में योग प्रशिक्षित संगठन के बैनर तले योग प्रशिक्षित बेरोजगारों की एक बैठक आहुत की गई। इस दौरान योग प्रशिक्षितों ने कहा कि कई योग प्रशिक्षित निर्धारित आयु सीमा भी पार कर चुके हैं। ऐसे में सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा सरकार योग प्रशिक्षितों को कोरे आश्वासन देकर उनके भविष्य के साथ कुठाराघात कर रही है, जिससे योग प्रशिक्षितों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कहा सरकार तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करे नहीं तो आगामी निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों सहित लोक सभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बैठक में निशा बलूनी, सुरेश सिंह नेगी, रोशनी कुकशाल, मंनिदर सिंह नेगी, कविता भारती, रविंद्र सिंह आदि शामिल रहे।