सीएम बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ पहुंचे ऋषिकेश

0
844

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद आज पहली बार पहुंचेंगे ऋषिकेश। ऋषिकेश से गहरा नाता है सीएम योगी का ऋषिकेश मंदिर स्कूल से ही पढ़ाई कर चुके हैं योगी आदित्यनाथ।

ऋषिकेश उत्तर प्रदेश के सीएम बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 मई यानि रविवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे है। सीएम योगी ऋषिकेश में कई कार्यक्रमों हिस्सा लेगे। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद उनके साथ मौजूद रहेगे। आपको बता दे सीएम बनने के बाद योगी पहली बार ऋषिकेश में आ रहे है। सीएम योगी सुबह 10.20 पर जॉलाग्राट एयरपोर्ट पहुंचेगे। इसके बाद वहां हेलीकाप्टर से आईडीपीएल वीरभद्र जाएंगे, जहां पर वो गोरखनाथ की समाधि स्थल पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेगे

सीएम योगी का कार्यक्रम 

  • 10:20 मिनट में जॉलीग्रॉट एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम योगी,
  • 10:55 बजे हेलीकॉप्टर से श्री शीलनाथ समाधि स्थल पहुंचेगे
  • दोपहर 1 बजे तक श्री शीलनाथ समाधि मंदिर के कार्यक्रमों में हिस्सा लेगे
  • इस दौरान कई संतो से मुकालत भी करेगे
  • 1:40 मिनट पर जॉलीग्रॉट एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होगे

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से आईडीपीएल और जॉलीग्रांट में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहेंगे।