योगी आदित्यनाथ एवं त्रिवेन्द्र सिंह रावत पहुँचे परमार्थ निकेतन

0
684

ऋषिकेश, परमार्थ निकेतन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पहुँचे। उन्होने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता तथा ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के अन्तर्राष्ट्रीय – सह संस्थापक पूज्य श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज के साथ सकारात्मक वार्ता हुई।

स्वामी जी ने चर्चा के दौरान गंगा नदी का प्रवाह अविरल बनाए रखने और गंगा को प्रदूषण मुक्त करने, पौधरोपण, गंगा को हरीतिमा अभियान, इलाहबाद कुंभ नगरी से हरीतिमा अभियान, उत्तर प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक शुद्ध जल व शुद्ध प्राणवायु की उपलब्धता, जैविक खेती, प्रत्येेक परिवार के लिये शौचालय सुविधा उपलब्ध कराना, स्वच्छता, पर्यावरण, वृक्षारोपण आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

स्वामी जी ने  योगी आदित्यनाथ जी एवं  त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ”स्वचछ कुम्भ, स्वच्छ भारत” अभियान के लिये एक विस्तृत रिपोर्ट भी दी ताकि कुम्भ पर्व के ऐतिहासिक अवसर पर पूरे भारत को एक दिशा दी जा सके। चाहे कोई बस में बैठा हो ट्रेन में हो अन्य सार्वजनिक स्थल पर, कैसे हर व्यक्ति को स्वच्छ मुक्त जागरण अभियान से जोड़ा जा सके। श्री योगी जी ने इस दिशा निर्देश एवं प्रेरणा के लिये पूज्य स्वामी जी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

मुख्यमंत्री योगी ने पूज्य स्वामी जी को बताया कि, 2019 में होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी है, जिसकी धमक लंदन में भी सुनाई दे रही है। दरअसल हिन्दू सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर व यूनेस्को से सांस्कृतिक धरोहर घोषित प्रयाग कुंभ की तस्वीर लंदन में दिखाई पड़ रही है। यूपी मे 2019 में होने वाले महाकुंभ को ऐतिहासिक मनाने की कवायद तेज हो गयी है। इसी क्रम में कुंभ की ब्रांडिग विश्व के 200 देशों में की जायेगी।” इस मेगा इवेंट की शुरूआत लंदन से की गयी है जहाँ पर फोटो के जरिए कुंभ की भव्यता व पौराणिक महत्व को दिखाया गया है। ऐसा करने से अधिक से अधिक विदेशी सैलानियों का ध्यान कुंभ पर पड़ेगा और वह रेती पार संगम पर लगने वाले इस अद्भृत स्नान की जानकारी लेने के साथ उसका लाभ भी उठा सकेंगे।