नदी के तेज बहाव में बहा छात्र

0
658

विकासनगर, रविवार शाम को दोस्तों के साथ टौंस नदी में नहाने गया कक्षा आठ का एक छात्र टौंस नदी के तेज बहाव में बह गया। साथी छात्रों ने काफी तलाश की तो छात्र का पता नहीं चल पाया। जिस पर साथी छात्रों ने डर के मारे छात्र के घर पर उसके बहने की सूचना नहीं दी। 

सोमवार सुबह तक जब छात्र घर नहीं आया तो उसकी तलाश परिजनों ने शुरू कर दी। परिजनों ने जब पुलिस को इस मामले की सूचना दी तब साथियों ने पूछताछ करने पर बताया कि छात्र टौंस नदी में बह गया। तब से छात्र की तलाश टौंस नदी में की जा रही है। देर शाम तक छात्र का कोई पता नहीं चल पाया।

मनीष कक्षा आठ में एक निजी स्कूल में पढ़ता था। रविवार शाम को वह अपने साथियों के साथ राइंका त्यूणी के समीप क्रिकेट खेलने गया। जहां क्रिकेट खेलने के बाद उसके चार पांच साथियों ने टौंस नदी में नहाने की योजना बनाई। जिसके बाद सभी साथी मनीष कइलू देवता ताल के पास टौंस नदी के किनारे नहाने लगे। इस दौरान अचानक नदी के तेज बहाव में मनीष बहने लगा। जिस पर साथी उसे बचाने का प्रयास करने लगे, लेकिन नदी के तेज बहाव में मनीष बह गया और बाद में नदी में वह लापता हो गया।

जिससे उसके साथी घबरा गए और नदी किनारे से मनीष के कपड़े दो किमी दूर छिपा दिया। इसके बाद सभी साथी चुपचाप अपने घर चले गये और मनीष के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। सोमवार सुबह तक मनीष घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो पुलिस को भी सूचना दी। जिस पर पुलिस ने उसके साथियों से पूछताछ की तब साथियों ने बताया कि मनीष नहाते समय टौंस नदी में बह गया। साथियों की निशानदेही पर पुलिस मनीष के कपड़े बरामद किये। त्यूणी पुलिस और स्थानीय लोगों ने त्यूणी से अटाल तक दिनभर मनीष की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन मनीष का कोई पता नहीं चल पाया। थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने सभी अभिभावकों व स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बच्चों को बरसात के दौरान नदी में नहाने जाने से रोकने का अनुरोध किया। कहा कि मनीष की तलाश जारी है।