उत्तराखंड के इन क्रिकेटरों ने रौशन किया नाम

0
643

उत्तराखंड के दो युवा क्रिकेटरों ने भारत की अंडर 19 टीम में अहम जिम्मेदारियां पाकर राज्य का नाम रौशन किया है। श्रीलंका दौरे पर अगले महीने जाने वाली भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी गई है। इसमें उत्तराखंड के दो खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से हल्द्वानी के आर्यन जुयाल को वन डे टीम, जबकि रामनगर के अनुज रावत को चार दिवसीय टीम की कमान सौंपी गई है। दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

वहीं अंडर-19 चार दिवसीय टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं, जो अनुज रावत की कप्तानी में मैच खेलेंगे। अनुज वर्तमान में दिल्ली अंडर 19 टीम में शामिल हैं, जबकि विश्व विजेत अंडर-19 टीम के सदस्य आर्यन जुयाल यूपीसीए से मैच खेलते हैं। यह खबर मीडिया में लीक होते ही आर्यन के पिता डॉ. संजय जुयाल और अनुज रावत के पिता वीरेंद्र पाल सिंह रावत के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आर्यन और अनुज रावत को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के अंडर-19 क्रिकेट टीम इंडिया के कप्तान के रूप में चयनित होने से प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। आशा है कि दोनों खिलाड़ी अपने खेल प्रदर्शन से हम सभी को गौरान्वित करेंगे।