उत्तरकाशी में 12 वर्षीय नाबालिग की बलात्कार के बाद हत्या से तनाव

0
1101
उत्तरकाशी, देवभूमि एक बार फिर शर्मसार हुई। डुंडा तहसील के भकड़ा गांव में शनिवार को उस समय खलबली मच गी जब एक नाबालिग लड़की का शव लोगों को सड़क के पास मिला। आरोप है कि शुक्रवार देर रात चार मजदूरों ने 12 वर्षीय नाबालिग को घर से अगवा कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि चारों ने पहले नाबालिग के साथ गैंग रेप किया और उसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर शव भकड़ा पुल के ऊपर फेंक दिया। घटना के बाद से से क्षेत्र में गुस्से का माहौल है। 
गुस्साए ग्रामीणों ने भकड़ा पुल पर रोड जाम कर दिया। करीब 3 घंटे ग्रामीणों ने सड़क जाम की और उसके बाद किसी प्रकार अधिकारियों ने ग्रामीण महिलाओं को समझाया और जाम खोला गया। वहीं, पुलिस दावा कर रही कि आरोपियों को पकड़ लिया गया है और पूछताछ जारी है। पुलीस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों से सघन पूछताछ जारी है पर अभी इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी देना मुमकिन नही है।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से राजस्व पुलिस और रेगुलर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं कि बाहरी लोगों का सत्यापन नहीं किया जा रहा है ये खबर पूरे जिले में आग की तरह फैल गई ओर उत्तरकाशी छात्र संगठनों में भी आक्रोश है।