युवक ने साइकिल से शुरू की भारत के आखिरी गांव माणा से कन्याकुमारी तक की यात्रा

0
616
माणा

उत्तराखंड के बामणी गांव बदरीनाथ (पांडुकेश्वर) के जांबाज सोमेश पंवार (26) ने साइकिल से स्वच्छ हिमालय, फिटनेस और साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए भारत के अंतिम गांव माणा से कन्याकुमारी तक की यात्रा शुरू की है। रविवार को माणा में बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने मंत्रोच्चार के साथ सोमेश पंवार को रवाना किया।

सोमेश माणा से कन्याकुमारी तक लगभग 4035 किलोमीटर की दूरी 40 दिन में तय करेंगे। उनका कहना है कि स्वच्छ हिमालय, प्रदूषण के खिलाफ जागरुकता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवाओं को फिटनेस मंत्र, साइकिलिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य के उन्होंने यह यात्रा शुरू की है।

बदरीनाथ धाम में नवम्बर की कड़कड़ाती ठंड के बीच सोमेश ने यात्रा शुरू की है। उन्होंने इस अवसर पर अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और अपने साथियों का आभार जताते हुए यात्रा प्रारंभ की। इस अवसर पर माणा के प्रधान पीताम्बर मोल्फ़ा, नगर पंचायत के ईओ सुनील पुरोहित, एसआई गगन मैठाणी, पर्वतारोही विमलेश पंवार, भाजपा नेता अंशुमान भंडारी, रितेश सनवाल, मनदीप भंडारी, अमन मेहता आदि मौजूद रहे।