नाबालिग लडकी को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
797

श्रीमती सन्तोष, निवासी शान्तिनगर ऋषिकेश ने सूचना अंकित करायी कि उसकी नाबालिग पुत्री को उनके पड़ोस में रहने वाला युवक योगेश, मूल निवासी गांव झुण्डपुरा, थाना मण्डी धनोरा, जिला अमरोहा उ.प्र. बहला फुसला कर भगा ले गया है ।

इस सूचना पर थाना ऋषिकेश में योगेश के विरूद्ध अपहरण की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त व अपूहता की तलाश के लिये म.उ.नि. नीमा बोरा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।

कल शाम नीमा बोरा व आरक्षी ने अभियुक्त योगेश कुमार को मन्सा देवी तिराहा, श्यामपुर से गिरफ्तार किया था अभियक्त के कब्जे से सकुशल पाया गया । पीड़िता के बयानों के आधार पर पीड़िता का नाबालिग होना व उसके साथ बलात्कार होना पाया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।