युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

0
687

विकासनगर, हरबर्टपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन परिजनों के अनुसार अपने दोस्त की मौत से आहत होकर युवक ने यह जानलेवा कदम उठाया है।

पुलिस के अनुसार नितिन 25 पुत्र कुलदीप कुमार निवासी रामबाग हरबर्टपुर में शुक्रवार देर रात घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। शनिवार सुबह को जब नितिन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा कि घर के अंदर नितिन ने पंखे के कुंडे पर रस्सी को टांगकर आत्महत्या की है। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

एसआई दीपक मैठाणी ने बताया कि, “कोई सुसाइड नोट नहीं मिला लेकिन परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पूर्व नितिन के एक दोस्त की मौत हो गयी थी। नितिन अपने दोस्त को भाई की तरह मानता था। जब से उसका दोस्त मरा तब से वह खोया-खोया रहता था।” शुक्रवार को हरबर्टपुर के पूर्व चेयरमैन की अंत्येष्टी से लौटने के बाद वह खाना खाकर किसी से कोई बात किए बगैर अपने कमरे में चला गया और फंदा लगाकर जान दे दी।