गोपेश्वर। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सोमवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय में हुई नियुक्तियों में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत का पुतला फूंका। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मंत्रियों के चहेतों को नियुक्ति दी गई है, जबकि कई पात्र अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित रह गये हैं।
कांग्रेस बदरीनाथ विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोपेश्वर में बस स्टेशन पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड मुक्त विवि में हुई नियुक्तियों में धांधली खुलकर सामने आई है। भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का नारा देने वाली सरकार के दावों की पोल खुल रही है। कहा कि जब तक इस मामले की पूरी तरह से जांच नहीं हो जाती और दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक इसके विरोध में आगे भी आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप भंडारी, नगर अध्यक्ष उपेंद्र भंडारी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संदीप नेगी, पूर्व अध्यक्ष मनमोहन चतुरा, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दर्शन सिंह, विपिन फरस्वाण, पंकज बिष्ट, सुमित असवाल, अजय रावत आदि मौजूद थे।