बद्रीनाथ में मिला युवक का शव

0
628
पौड़ी
File Photo

गोपेश्वर। बद्रीनाथ धाम में मंदिर के पीछे की पहाड़ियों पर शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष बद्रीनाथ अनिल जोशी ने बताया कि बद्रीनाथ मंदिर के पीछे पहाड़ियों पर एक शव मिला है। जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया कि शव के पास एक जहरीले पदार्थ की शीशी भी मिली है, जिससे प्रथम दृष्टा में आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जा रहा है।