जंगल से मिला युवक का सड़ा गला शव

0
650
पौड़ी
File Photo

ऋषिकेश। थाना मुनि की रेती क्षेत्र से लगे जंगल में युवक की सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।
थाना प्रभारी एसके सकलानी ने बताया कि हरीश सिरस्वाल पुत्र प्यारेलाल निवासी मैसेंजर दर्शन महाविद्यालय ने थाना मुनी की रेती पर शव मिलने की सूचना दी थी। बताया कि दर्शन महाविद्यालय के पास जंगल में एक शव नग्न पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का शिनाख्त नहीं हो सका। शव लगभग 10-12 दिन पुराना बताया रहा है। सिजकी कमर से नीचे पैरों तक का एक हिस्सा अलग खोपड़ी कुछ दूरी पर पड़ी हुई थी। मौके पर देहरादून से फील्ड यूनिट द्वारा आकर सैंपलिंग की गयी है। थाना प्रभारी एसके सकलानी का कहना है प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि शव को किसी द्वारा बाहर से लाकर झाड़ियों में फेंका गया है। शव की पंचायत नामा की कार्यवाही कर जांच की जा रही है।