बरेली व गाजियाबाद के दो युवक डूबने से हुई मौत

0
877

जनपद के कलियर में जियारत करने आए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में एक बरेली व दूसरा गाजियाबाद का बताया गया है।

पुलिस के अनुसार, बरेली निवासी रिजवान (18) परिवार के साथ जियारत करने आया था। शाम को वह बाबनदरा पुल के पास नहाने गया था। वहां बने कुंड में वह डूब गया। इससे पहले गंगनहर में नहाने गए गाजियाबाद निवासी आरिफ पुत्र नवाब भी डूब गया। दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जिस स्थान पर युवक डूबे, वहां पुलिस ने नहाने से मनाही का बोर्ड लगा रखा है। इसके बावजूद युुवकों ने ध्यान नहीं दिया।