बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती की हालत गंभीर

0
681

देहरादून। थाना पटेल नगर क्षेत्र के चंद्रबनी के पास एक बस ने बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा मंगलवार शाम करीब पांच बजे हुआ, सूचना पर थाना पटेलनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचकर युवक व युवती को स्थानीय लोगों की सहायता से महन्त इन्द्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने हादसे में घायल युवक अजय कुमार (23) पुत्र सुरेश कुमार निवासी हरदोई उप्र को मृत घोषित कर दिया। वह यहां पित्थूवाला थाना पटेल नगर में रहता था। जबकि बाइक में सवार युवती की पहचान कुमारी नताशा (21) पुत्री विरेन्द्र निवासी चंद्रमणि चोइला थाना पटेलनगर रूप में हुई। जिसका महन्त इन्द्रेश अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आस पास के लोगों से बातया कि बाइक में सवार युवक-युवती डाटकाली के ओर से आ रहे थे। होटल सॉफ्टल प्लाजा के सामने चंद्रबनी के पास एक रोडवेज बस सहारनपुर डिपो यूपी (11 टी-5833) ने बाइक (यूके 07 8284) को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गये। मृतक व घायल युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से बस चालक फरार हो गया पुलिस ने बस को अपने कब्जे लेकर चालक की तलाश कर रही है।