चट्टान से गिरे पत्थर की चपेट में आने से युवक की मौत

0
568
पौड़ी
File Photo

गोपेश्वर। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के सिरों गांव में शुक्रवार को गाय चराने जा रहा एक युवक चट्टान से गिरे पत्थर की चपेट में आने से घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

शुक्रवार को सिरों गांव निवासी रोहित झिंक्वाण पुत्र स्वर्गीय बलदेव सिंह अन्य ग्रामीणों के साथ गाय चराने जंगल की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक चट्टान से टूटा पत्थर रोहित के सिर पर गिर गया। इससे वह करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। अन्य ग्रामीणो ने इसकी सूचना गांव में दी। ग्रामीणों ने घायल रोहित को खाई से निकालकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। राजस्व उपनिरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।