मौत का फ्लाईओवर बना ”बल्लीवाला फ्लाईओवर” ने ली एक और जान

0
672

देहरादून। मंगलवार को समय लगभग शाम 5:30 बजे थाना बसंत विहार को सूचना मिली कि बल्लीवाला फ्लाईओवर के पर एक बाइक के फिसल जाने के कारण उसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस सूचना पर थाना बसंत बिहार से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा घायल युवकों को उपचार हेतु सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया। जहां दौराने उपचार एक युवक की मृत्यु हो गयी। मृतक युवक की पहचान प्रियम बंसल पुत्र अनुराग बंसल निवासी 335 देव नगर, मोदीपुरम, मेरठ उत्तर प्रदेश , उम्र 18 वर्ष तथा घायल युवक की पहचान अमन पवार पुत्र सत्यपाल निवासी पवार भवन कोर्ट रोड, उत्तरकाशी, के रूप में हुई है।

दोनों युवक ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के छात्र है। घायल युवक का उपचार सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों युवक काफी तेज गति से मोटरसाइकिल से आ रहे थे तथा बल्लीवाला फ्लाईओवर के ऊपर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर किनारे पर जा टकराई। पुलिस द्वारा दोनों युवकों के परिजनों को सूचित किया गया है। मृतक के शव का पंचायतनामा भर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।