सड़क हादसे में युवक की मौत

0
669

कोलागढ-सिरमौर तिराहा, निकट किशन नगर चौक पर कल रात उपेंद्र सिंह, निवासी यमुना कॉलोनी देहरादून अपनी मोटरसाइकिल से कौलागढ़ की तरफ से आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीम सिंह, निवासी सिरमौर देहरादून अपनी बाइक से रोड क्रॉस करने के किये खड़ा था। इसी दौरान उपेंद्र सिंह व भीम सिंह की मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई, जिससे उपेंद्र सिंह अपनी मोटरसाइकिल से काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया है, जिसे तत्काल उपचार हेतु सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया, जहां दौराने उपचार उसकी मृत्यु हो गई।

मृतक के शव के पंचायतनामा व अन्य कार्यवाही के लिये दून अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है अौर घायल भीम सिंह को 108 के माध्यम से दून अस्पताल उपचार के लिये  भेजा गया। मृतक उपेंद्र सिंह के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचित कर दिया गया है। आज मामले में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।