भालू के हमले से युवक घायल

0
1132
भालू
FILE

गोपेश्वर। चमोली जिले के घाट ब्लाॅक के कनेाल गांव में जंगल में घास लेने गये एक युवक पर भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है। युवक को 108 सेवा के माध्यम से सीएचसी घाट में भर्ती किया गया है। कनौल गांव निवासी आलम राम मंगलवार को सुबह पास के ही जंगल में अपने मवेसियों के लिए घास चारा लेने गया था कि अचानक उस पर भालू ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। ग्रामीणों ने युवक को सीएचसी घाट में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।