गलत दिशा से ओवरटेक में गई युवक की जान

0
612
देहरादून। थाना बसन्त विहार क्षेत्र के पंडितवाड़ी से बसन्त विहार को जाने वाले मार्ग पर गुरुवार को एक टाटा सूमो और स्कूटी की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसा गलत दिशा से ओवरटेक करने के कारण हुआ।
हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। थाना बसन्त बिहार से पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव का पंचायत नामा भर पोटस्मार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान गौरव (21) पुत्र ओमप्रकाश निवासी लक्ष्मण गढ़ी मेहूवाला देहरादून के रूप में हुई। मृतक पड़ितवाड़ी से बसन्त विहार की तरफ जा रहा था। उसी दौरान आगे से जा रही गाड़ी को गलत दिशा से ओवरटेक करते समय विपरीत दिशा से आ रही टाटा सूमो वाणिज्य कर विभाग के वाहन से टकरा गई और इस हादसे में उसकी मौत हो गई।