9वीं की छात्रा से दुष्कर्म,आरोपी युवक गिरफ्तार

0
736
भाजपा

देहरादून, थाना सहसपुर अंतर्गत 9वीं की एक छात्रा को दोस्ती के नाम पर मुरादाबाद बुलाकर उसके साथ एक होटल में एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, 27 मई की रात थाना सहसपुर में एक व्यक्ति ने आकर तहरीर दी थी कि उसकी बेटी नौवीं में पढ़ती है। उसकी उम्र 14 साल है। फरवरी, 2018 में एक दिन एक नंबर से छात्रा को फोन आया था। इसके बाद दोनों ने दोस्त की तरह बातचीत करनी शुरू कर दी। गत 24 मई को युवक ने छात्रा को मुरादाबाद बुलाया। वहां से वह उसे मुराबाद के एक हाेटल में ले गया, जहां छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद अगले रोज जान से मरने की देने धमकी देते हुए उसे छोड़ दिया। छात्रा ने घर आकर सारी बात मां से बताया। परिजनोंं ने रविवार काे पुलिस में तहरीर दी।

पुलिस ने डिज़ाइन कंपनी लाखड़ी फाजलपुर मार्ग मुरादाबाद से आरोपी युवक राहुल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वह डिज़ाइन कंपनी लाखड़ी में मशीन ऑपरेटर की नौकरी करता है। छात्रा के मोबाइल से अलग-अलग नंबर से कॉल करता था। धीरे-धीरे दोस्ती कर ली, फिर अश्लील बातें करने लगा। पीड़ित छात्रा नाबालिग होने केे चलते वह आरोपी के झांसे में आ गई। आरोपी पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।