ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत

0
798

देहरादून, आईएसबीटी से सहारनपुर की ओर जाते हुए फ्लाईओवर के पास एक ट्रक ने राह चलते एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी।

आवास विकास रुड़की निवासी पारुल वर्मा पुत्र अश्वनी वर्मा रात को पैदल जा रहा था तभी फ्लाईओवर के पास ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और चालक ट्रक (UK 07 CA 8901) को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। देर रात्रि होने के कारण पंचायत नामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही बुधवार को की जाएगी।