कोटद्वार, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) के भूतपूर्व प्रिसिंपल और कई गैलेंट्री अवार्ड्स के विजेता, कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि कोटद्वार में चल रही भर्ती में कर्नल कोटियाल के यूथ फांउडेशन का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है । कर्नल अजय कोठियाल के मार्गदर्शन में कैम रोमियो रामनगर में 180 बच्चे निशुल्क प्रशिक्षण ले रहे थे।
9 जून व 10 जून को पौड़ी जिले की भर्ती में कैंप रोमियो के 167 बच्चों ने फिजिकल टेस्ट पास किया है । बच्चों ने इसका श्रेय कर्नल अजय कोठियाल यूथ फाउंडेशन के इंस्पेक्टर मंगल सिंह भोजराज व पूरे यूथ फाउंडेशन परिवार को दिया है ।
इंस्पेक्टर मंगल सिंह भोजराज ने बताया कि, “सबसे बड़ी खुशी की बात हमारे लिए यह रही कि कैम रोमियो के स्टूडेंट विनय सिंह ने 1600 मीटर की रेस 04 मिनट 44 सेकंड में पूरी की जोकि आज तक की सबसे तेज रेस है।” उन्होने गुरुद्वारे के पास श्री सिद्धबली मंदिर द्वारा चलाई जा रही निशुल्क भोजन व्यवस्था व गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी का निशुल्क ठहरने की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए गौरव गोदियाल और उनकी टीम को धन्यवाद दिया व भगवान बाबा केदारनाथ से ऐसे लोगों के ऊपर हमेशा अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखने की बात कहीं ।
इसके अलावा देहरादून कैम्प से 152 बच्चो में से 118 ,श्रीनगर कैम्प से 169 में से 133, कोटद्वार कैम्प से 138 में 97 ,कर्णप्रयाग कैम्प से 165 में 99, गुप्तकाशी कैम्प से 99 में 72, रुद्रप्रयाग कैम्प से 110 में 89 व उत्तरकाशी कैम्प में 116 में 78 बच्चों का चयन अगले रांउड के लिए हुआ।