योग फेस्टिवल में युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है ओशो का जादू

0
752

ऋषिकेश। ऋषिकेश के गंगा तट पर देश विदेश के योगा गुरु और साधक 8 दिनों तक चलने वाले फेस्टिवल में अपनी अपनी योग विधाओं प्रदर्शन करके भारतीय योग की पताका को पूरे विश्व में फैला रहे हैं। ऐसे में इन योगाचार्य के बीच में ओशो के मेडिटेशन और योगा जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है।

2dec0209-b104-4143-bf62-40d4f08045e5

पूरे विश्व को भारतीय स्वस्थ जीवन जीने की राह दिखा रहा है समय-समय पर भारतीय योग गुरुओं ने अपनी योग विधाओं द्वारा पूरे विश्व को अपनी ओर आकर्षित किया है। ऐसे में आचार्य रजनीश ओशो को अपनी विशेष शैली के कारण पूरे विश्व में जाना जाता है। उनके द्वारा ध्यान और योग पर किए गए प्रयोग  आज के वर्तमान युग में बड़े ही सार्थक हो रहे हैं जिसे युवा तेजी के साथ अपना रहे हैं अंतर्राष्ट्रीय योग फेस्टिवल में स्वामी बोधि वर्तमान द्वारा लगातार तीन साल से ओशो के  ध्यान  योग  और मेडिटेशन के प्रयोगों को योग साधकों तक पहुंचाया जा रहा है जिसे बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पसंद कर रहे हैं
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में योग के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं, कोई योग और आसन करवा रहा है और कोई हठयोग लेकिन ऋषिकेश के गंगा रिसोर्ट पर ओशो योग ध्यान और मेडिटेशन की क्लास में विदेशी साधक बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं और वह इसे आधुनिक जीवनशैली में बढ़ते तनाव और प्रेशर को कम करने में सहायक मानते हैं

1 से 8 मार्च तक चलने वाले इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल में योग के कई जाने माने योगाचार्य आए हुए हैं अगर आप भी योगेश बहती गंगा में डुबकी लगाना चाहते हैं तो चले आइए ऋषिकेश और योग को अपने जीवन में आत्मसाध करके स्वस्थ जीवन की ओर आगे बढ़ सकते हैं