यूट्यूब पर धूम मचा रहा अभिनय बिष्ट का नया गाना ”कित्तियां”

0
1039

अभिनय बिष्ट का कित्तियां गाना आज यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। कित्तिया, 3 मिनट 24 सेकेंड लंबा पंजाबी गाना रिलीज हो चुका है।गाने की शूटिंग उत्तरकाशी में और गुड़गांव में हूई है। इस गाने का म्यूजिक बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर मनन भारद्वाज ने दिया है। यह गाना व्हाइट कॉफी रिकॉर्ड्स, न्यम्योहो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।अभिनय बिष्ट संगीत की दुनिया में नया नाम नहीं हैं। इस युवा ने अपने पिछले कई गानों से लोगों के बीच खासी सराहना जुटाई है। पिछले कुछ ही घंटों में अभिनय के इस गाने को 16 हजार से भी ज्यादा व्यू मिल चुके हैं।

 

उत्तरकाशी के बरसाली गांव निवासी अभिनय ने अपनी शुरुआती शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर उत्तरकाशी से पूरी की है। श्रीनगर गढ़वाल से मास कम्युनिकेशन के छात्र, अभिनय को बहुत कम उम्र से ही संगीत में रुचि थी, और वह इस प्रतिभा को फेसबुक पेज के माध्यम से अपने ओरिजीनल और कवर गीतों को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचा रहे हैं। अभी तक अभिनय अपने चार गाने,खो जाता हूं मैं ओरिजिनल कंपोजिशन (हिंदी),दिवाना हूं तेरा ओरिजिनल कंपोजिशन (हिंदी), तुम ही हो (कवर गाना) (हिंदी) और तू दिख्यांदी जानी जुन्याली (गढ़वाली गाना) (कवर गाना ) अपने फैंस के साथ सांझा कर चुके हैं जिन्हें लोगो ने काफी पसंद भी किया है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए अभिनय बिष्ट ने बताया कि वें संगीत के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करना चाहते हैं, साथ ही उत्तराखण्ड़ की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए काम करना चाहते हैं।

कित्तिया, 3 मिनट 24 सेकेंड लंबा पंजाबी गाना है जिसका विडियो लॉंच हो चुका है, यह गाना व्हाइट कॉफी रिकॉर्ड्स, न्यम्योहो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।

गाने के बारे में बात करते हुए अभिनय बताते हैं कि पंजाबी गाना बनाने के पीछे कारण यह था कि आजकल युवा से लेकर हर उम्र के लोग ऐसे गाने सुनते हैं और पसंद करते हैं। “कित्तिया” गाने से मुझे उम्मीद है कि यह यह सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ कर नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होगा। आपको बतादें कि अभिनय बिष्ट को लोग प्यार से एबी के नाम से भी पुकारते हैं।