छोटे परदे पर आए जाएद खान

0
659

संजय खान के बेटे और बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता जाएद खान भी अब छोटे परदे का रुख कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, उनका पहला टीवी शो जल्दी ही सोनी चैनल पर शुरू होने जा रहा है, जो एक फिक्शन शो है और इसका नाम ‘हासिल’ है। जाएद खान के बारे में बताया जाता है कि वे इस शो में एक बिजनेसमैन का रोल निभा रहे हैं, जबकि उनके छोटे भाई का रोल वत्सल सेठ कर रहे हैं। इन दोनों की मां के रोल में 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री शीबा छोटे परदे पर वापसी कर रही हैं। इस शो में निकिता दत्ता भी नजर आएंगी, जो जाएद की जोड़ीदार के रोल में होंगी। कारोबार और रिश्तों को लेकर इस शो सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा बना र जबकि समीर अरोड़ा इसके लेखक हैं। इस शो की शूटिंग मुंबई में अगले सप्ताह शुरू होने जा रही है, जबकि शो का टेलीकास्ट सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है।

बतौर एक्टर जाएद खान ने शाहरुख खान के साथ ‘मैं हूं ना’ सहित लगभग बीस फिल्मों में काम किया, जिनमें संजय दत्त और ऐश्वर्या राय के साथ ‘शब्द’, डेविड धवन की ‘शादी नंबर वन’, सुभाष घई की ‘युवराज’ के नाम प्रमुख रहे। कुछ दिनों पहले तक जाएद खान को लेकर चर्चा थी कि फिरोज खान की फिल्म ‘कुर्बानी’ के रीमेक से वे निर्देशन के मैदान में आने की तैयारियों में हैं, लेकिन ये हो न सका और जाएद ने टीवी का रुख कर लिया।