शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ का पहला गाना 23 नवम्बर को होगा रिलीज

0
805

नई दिल्ली,  बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि उनकी आगामी फिल्म जीरो का पहला गाना 23 नवम्बर को रिलीज किया जाएगा।

यह जानकारी शाहरुख खान ने अपने वैरीफाइड ट्वीटर एकाउंट बउआ सिंह पर की है। बउआ सिंह ने बड़े ही अलग अंदाज में ट्वीट करते हुए कहा, ”मजबूत काम करने में थोड़ा टाइम लगता है दोस्त ! और कौन बोला 19 नवम्बर? गाना हमारा है तो हम बताएंगे ना, कर ली है बात हमने डॉयरेक्टर से, 23 नवम्बर को आएगा! तब तक पकड़ के बैठिए….दिल।”

उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान की आगामी फिल्म जीरो का ट्रेलर हाल ही में शाहरुख खान के जन्मदिन पर जारी किया गया था। इस मौके पर शाहरुख के क्लोज फ्रेंड, फिल्म से जुड़े लोग और परिवार मौजूद रहा। इस फिल्म में शाहरुख के साथ कटरीना और अनुष्का शर्मा भी मौजूद हैं। फिल्म जीरो में शाहरुख एक अधेड़ उम्र के बौने का किरदार निभा रहे हैं। जो अपने लिए एक प्रेमिका की तलाश करता है।

अनुष्का शर्मा एक दिव्यांग लड़की का किरदार निभा रहीं जबकि कटरीना एक सुपरस्टार के किरदार में हैं। इस फिल्म को आनन्द एल.राय ने निर्देशित की है। फिल्म काे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म अगले महीने 21 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।