हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन की अचानक तबियत बिगड़ी

0
558
हल्द्वानी, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन की सोमवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी, आनन-फानन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। बीडी पांडेय अस्पताल के डॉक्टरों की देख-रेख में वह एसटीएच पहुंचे।
सुशीला तिवारी अस्पताल में पहुंचने पर वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने उनका परीक्षण किया। डॉक्टरों की टीम ने जांच कर उनका ईसीजी किया साथ ही ब्लड प्रेशर व हार्ट बीट पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह के मुताबिक एसटीएच से रेफर होने की स्थिति में चॉपर की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन का इलाज जारी है। फिलहाल रेफर करने की संभावना नहीं है। सिटी मजिस्ट्रेट नैनीताल के अनुसार दोपहर करीब एक बजे हेलीकॉप्टर हल्द्वानी पहुंच चुका था। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने मुख्यमंत्री को मामले की जानकारी दे दी है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जॉलीग्रांट व एम्स ऋषिकेश में भी चिकित्सक मुस्तैद किए गए हैं। वहीं, हाईकोर्ट में सीएससी इस मामले में समन्वयन कर रहे हैं।