मसूरी, रायपुर, राजपुर की ईवीएम भी कोर्ट ने की सील

0
965
हाईकोर्ट
Highcourt Nainital

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सोमवार को मसूरी, राजपुर, रायपुर, हरिद्वार देहात, प्रतापनगर विधानसभा सीटों पर ईवीएम मशीनों को सील करने के आदेश दे दिये। इसके चलते देशभर में ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के विरोध को एक मोड़ मिल गया है।

गौरतलब है कि विकासनगर विधानसभा में ईवीएम मशीन में छेड़खानी का मामला हाई कोर्ट में पहले ही पहुंच चुका है। पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने मशीन के साथ टैम्परिंग, मैन्युप्लाटिंग करने का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट से जांच करने की मांग की थी। हाई कोर्ट में जस्टिस एस.के.गुप्ता की एकलपीठ ने ऐतिहासिक निर्णय सुनाते हुए विकासनगर के ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट के सामने मशीन को सील कर प्रीजर्व करने के आदेश दिये थे।

इसके अलावा कोर्ट को विकासनगर विधानसभा में फर्जी वोटरों के बारे में बताते हुए कहा गया था कि विधायक मुन्ना सिंह चौहान का भी दो क्षेत्रों में वोट है । याचिका में केंद्रीय और राज्य चुनाव आयोग, मुख्य सचिव, आर.ओ.विकासनगर और नवनिर्वाचित विधायक मुन्ना सिंह चौहान को पार्टी बनाया गया है पार्टी । मामले में छह सप्ताह में सभी को जवाब देने को कहा गया है।