उत्तराखण्ड: कड़ी धूप से चढ़ा पारा, बढ़ती उमस से लोग बेहाल

0
802

देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर में मंगलवार की सुबह तेज धूप होने और उमस बढ़ने से तापमान में बढ़ावट दर्ज की गई। मौसम में तीखापन महसूस किया गया। लोब बढ़ती उमस से बेहाल हैं। मौसम विभाग के अनुसार चारधाम सहित राज्य में अगले चार दिन आसमान साफ रहेगा, लेकिन ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
मंगलवार की सुबह राजधानी देहरादून के लिए उमसभरी रही। कड़ी धूप ने लोगों को घरों में कैद रखने के लिए ही मजबूर किया। वैसे शाम तक हल्की बारिश की संभावना है। देहरादून का तापमान 36 डिग्री तथा हवा 18 मिमी प्रति घंटे की गति से चल रही थी। उमस 42 प्रतिशत रही। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा और 17 से 20 जून तक फिर से बारिश होने की संभावना है। ये बारिश गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में सामान रूप से हो सकती है।