उत्तराखंड : बद्रीनाथ, लोकपाल और नीती-माणा घाटियां बर्फ से लबालब

0
505

उत्तराखंड के निचले इलाकों में दो दिनों से तेज बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी के बाद पूरे सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है।

श्री बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, लक्ष्मण मंदिर लोकपाल और नीती-माणा घाटियों में जबर्दस्त बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बद्रीनाथ धाम में अब तक साढ़े तीन फीट से अधिक बर्फ की मोटी परत जम चुकी है।

इसके विपरीत विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केंद्र औली को बर्फबारी ने निराश ही किया है। कुछ दिन पूर्व हुई बर्फबारी को बीते रोज हुई बारिश ने पिघला दिया था। शनिवार को दो से ढाई इंच तक बर्फ तो गिरी लेकिन वो भी शीघ्र ही पिघल रही है।

जीएमवीएन के स्कीइंग प्रशिक्षक किशोर डिमरी के अनुसार औली में अब जो बर्फबारी थोड़ा बहुत हो भी रही है वो जमीन पर टिकते ही पिघल जा रही है। स्कीइंग प्रशिक्षण के लिए भी पर्याप्त बर्फबारी नहीं हो पा रही है।