हिल पेट्रोलिंग दस्ता यात्रा मार्ग पर रखेगा पैनी नजर

0
485
Hill patrolling force to keep an eye on yatra route

रुद्रप्रयाग,  केदारनाथ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले के नौ स्थानों पर पुलिस सहायक केन्द्र स्थापित कर लिए गए हैं तो वहीं हिल पेट्रोलिंग यूनिट (एचपीयू) के जरिए यात्रा राजमार्गों पर हर समय पैनी नजर रखी जा रही है। इससे राजमार्गों पर होने वाली समस्याओं का त्वरित गति से समाधान किया जा सके।

आगामी नौ मई को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं और सोमवार को भगवान केदारनाथ की डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से रवाना होगी। डोली के रवाना होते ही केदार यात्रा का आगाज भी हो जायेगा। इसके बाद श्रद्धालुओं के साथ ही देश-विदेश के तीर्थयात्री भी बाबा की यात्रा में शामिल होकर केदारधाम पहुंचेंगे। यात्रा व्यवस्थाओं को पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

यात्रा मार्ग के नौ जगहों पर पर्यटन पुलिस सहायक केन्द्र स्थापित किए जा चुके हैं, जिसमें एक महिला व एक पुलिस जवान की तैनाती की गयी है। इनको पर्यटन पुलिस की ड्रेस दी गई है और वायरलेस हैंडसेट दिये गये हैं। साथ ही माइक व स्पीकर भी दिये गए हैं। जिले के जवाड़ी बाइपास, नगरासू, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, चोपता, फाटा, सोनप्रयाग व केदारनाथ में अस्थाई तौर पर पर्यटन पुलिस सहायक केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

18 जगहों पर तैनात है हिल पेट्रोलिंग दस्ता
एसपी अजय सिंह ने बताया कि यात्रा राजमार्ग के 18 जगहों पर हिल पेट्रोलिनंग यूनिट भी तैनात की गई है। एक यूनिट राजमार्ग के पांच से छह किमी के दायरे पर रहेगी और कोई भी घटना होने पर तत्काल उस स्थान पर पहुंचकर तीर्थयात्रियों की मदद व राजमार्ग को खोलने में सहायता करेगी। रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक हिल पेट्रोलिंग यूनिट तैनात की गई है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।