हिमालय व गंगा अनमोल अमानत: राज्यपाल

0
750

देहरादून,  प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया की 40वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। वित्त मंत्री प्रकाश पंत भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कांफ्रेंस की थीम के अनुरूप गंगा की स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल मौर्य ने कहा कि, “गंगा और हिमालय का संरक्षण समय की मांग है।  हिमालय सिर्फ एक पर्वत माला नहीं वरन् भारतीय संस्कृति और सभ्यता का महान केंद्र है। हिमालय के पर्यावरण की चिंता करना पूरे देश का ही नहीं बल्कि विश्व का भी दायित्व है। यह जानकर हैरत होती है कि यूरोपीय देशों द्वारा किया जा रहा प्रदूषण भी हिमालय की जलवायु को नुकसान पहुंचा रहा है।  जनसंपर्क और मीडिया लोक कल्याणकारी राज्य की प्रमुख विशेषता हैं।” 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि, “अच्छे जनसंपर्क अधिकारी समाज के ट्रेण्ड को पहचान कर संवाद की दिशा तय करते हैं, जनसंपर्क समाज को जागरूक करने का माध्यम है। हिमालय और गंगा की थीम पर नेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित करना सराहनीय कदम है।” समापन सत्र में पीआरएसआई के अखिल भारतीय स्तर के चैप्टर अवार्ड भी प्रदान किए गए।

पीआरएसआई के अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने देहरादून के लोगों तथा उत्तराखंड चैप्टर को धन्यवाद दिया। डॉ. पाठक ने कहा कि, “पीआरएसआई हमेशा से जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को उठाती रही है।”

कार्यक्रम में यूकोस्ट के महानिदेशक राजेंद्र डोभाल, पीआरएसआई की सचिव निवेदिता बनर्जी, उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष विमल डबराल, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट सहित पीआरएसआई के देश के सभी चैप्टरों से आए सदस्य, पदाधिकारी व गणमान्य अतिथि आदि उपस्थित थे।