देहरादून, डोईवाला, हिमालयन हॉस्पटिल जौलीग्रांट के यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.मनोज बिस्वास भानियावाला में संचालित निशुल्क पेन-इंडिया स्कूल पहुंचे। निर्धन बच्चों के लिए संचालित इस स्कूल के नौनिहालों को डॉ.बिस्वास ने काउंटिंग के टिप्स दिए।
गौरतलब है कि पेन-इंडिया फाउंडेशन की ओर से भानियावाला में सपेरा बस्ती के निकट पेन-इंडिया स्कूल का संचालन किया जा रहा है। हिमालयन हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डॉ.मनोज बिस्वास ने स्कूल प्रशासन के सामने गेस्ट क्लास की इच्छा जताई। स्कूल प्रशासन ने इसके लिए शाम को बच्चों की विशेष गेस्ट क्लास का आयोजन किया। डॉ.मनोज बिस्वास ने बच्चों से उनका परिचय लिया। नर्सरी के इन छात्रों ने अंग्रेजी में परिचय देने से डॉ.बिस्वास काफी प्रभावित हुए। उन्होंने इसके बाद बच्चों को काउंटिंग सिखाई साथ ही सिखने के लिए टिप्स भी दिए।
इस दौरान उन्होंने बच्चो को टॉफी और चॉकलेट भी वितरित की। डॉ. बिस्वास ने कहा कि जन सेवा के मकसद से ही हिमालयन हॉस्पिटल की स्थापना की गई। वह हॉस्पटिल से जुड़े हैं ऐसे में समाजिक उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्यों में वह भी बढ़चढ़कर भागीदारी करते हैं। इस दौरान उन्होंने बच्चों व उनके अभिभावकों को स्वच्छता को लेकर भी जागरुक किया। पेन-इंडिया फाउंडेशन से जुड़े अनूप रावत व संतोष बुड़ाकोटी ने बताया कि डॉ.मनोज बिस्वास को अपने बीच पाकर बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए। मार्गदर्शन से नौनिहालों को इसका फायदा मिलेगा व अभिभावकों में जागरुकता बढेगी। इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा व दीपालिका नेगी मौजूद रहे।