हिना खान की डेब्यू फिल्म ‘हैक्ड’ का ट्रेलर जारी

0
868
छोटे परदे पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैं’ से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली मशहूर अभिनेत्री हिना खान की डेब्यू फिल्म ‘हैक्ड’ बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। साइबर क्राइम पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार को जारी हो गया है। फिल्म के इस ट्रेलर को निर्देशक विक्रम भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। विक्रम भट्ट ने ट्वीट किया-‘आप पर नजर रखी जा रही हैं। यदि आप अपना संयम खोते हैं तो आप सब कुछ खो देते हैं#हैक्ड का ट्रेलर जारी हो गया है!’
फिल्म में हिना खान के अलावा रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कड़ भी अहम भूमिका में हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म के इस ट्रेलर को अभिनेत्री हिना खान ने भी ट्विटर पर शेयर किया है।
फिल्म में हिना खान एक फैशन मैगजीन की संपादक के किरदार में हैं। फिल्म में उनका किरदार काफी ग्लैमरस है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि रोहन शाह जो फिल्म में हिना के अपोजिट हैं,19 साल के युवक का किरदार निभा रहे हैं। रोहन को हिना से एकतरफा प्यार हो जाता है। ट्रेलर में  रोहन का हिना के प्रति प्रेमी जूनून को बखूबी दिखाया गया है। इसके साथ ही ट्रेलर में साइबर क्राइम को भी दिखाया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि हिना द्वारा रोहन के प्रेम को ठुकराने पर, हिना को सबक सिखाने के लिए वह कैसे सोशल मीडिया पर हिना के सारे अकाउंट हैक कर लेता है और उसका गलत इस्तेमाल करता है। ट्रेलर में आये दिन हो रहे साइबर क्राइम के प्रति चेतावनी दी गई है और बताया गया है कि वेब में अपनी हर छोटी-बड़ी बातों को साझा करना किस हद तक हानिकारक हो सकता है। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हैक्ड’ को अमर पी. ठक्कर और कृष्णा भट्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘हैक्ड’  7 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।