हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल मुबु टीवी हुआ लांच

0
869

नई दिल्ली,  मनोरंजन की दुनिया में एक नया हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल मुबु कदम रख रहा है। इस चैलन की टैग लाइन है ‘हर भारतीय का सपना मुबु टीवी’ रखा गया है।

मुबु टीवी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव ने आज कहा कि हमें विश्वास है कि यह चैनल अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। मुबु टीवी कुछ चुनिंदा शो लेकर आ रहा है, जिसमें ‘रिटर्न ऑफ़ स्कूल डेज़’ है। इसकी कहानी स्टूडेंट्स की है, जो अपनी दोस्ती के लिए अच्छा ख़ासा करियर छोड़ स्कूल वापस आते हैं। कोमल कुंदर, अमित दास, अपेक्षा देशमुख, विषमिता डिसूज़ा, मंजरी मिश्रा, मयंक शेखर आदि कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इस शो के लेखक निर्देशक मनीष श्रीवास्तव ही हैं। मुबु टीवी एक और चटपटा, हल्का-फुल्का, कॉमेडी शो लेकर आ रहा है ‘अजब सास की गजब बहू’ पंजाबी सास और साउथ इंडियन बहू की नोक झोंक इस शो में देखने मिलेगा। इसमें सास का किरदार निभा रही हैं हिमानी शिवपुरी एवं बहू का अंकिता खरे।

इस टीवी चैनल के उद्घाटन समारोह में मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, सुगंधा मिश्रा एवं सुदेश लहरी ने लाइव परफॉर्म किया। उद्घाटन समारोह में मनोरंजन, राजनीतिक एवं उद्योग जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।