देहरादून, जल्द ही देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसें रफ्तार भरेंगी। बसों की खरीद की डीपीआर तैयार हो गया है। पहले फेज में 30 बसें संचालित की जाएगी। बसें सभी सुविधाओं से लैस होने के साथ ही प्रदूषण मुक्त होंगी। बसों को खरीदने के लिए सरकार ने 41.56 करोड़ का बजट रखा है, जिसके लिए प्रस्ताव आमंत्रण (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) प्रकाशित किया जा चुका है। प्रस्ताव आमंत्रण को एक जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
30 बसें होंगी संचालित
देहरादून स्मार्ट सिटी की ओर से 30 बसें खरीदी जानी हैं। बसें दो साइज की खरीदी जाएगी, जिसमें 22 बसें 40 सीट की और आठ बसें 26 सीटर होंगी। शहर में संचालित हो रही बसों के किराए की तुलना में इलेक्ट्रिक बस का किराया कम होगा और पब्लिक को बस में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया होंगी।
पहले बनेगी हाईटेक सड़क
बसों को खरीदने से पहले सड़के हाईटेक बनाई जाएगी, जिससे बसों को रूट पर चलते समय किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इन बसों को संचालित करने के लिए स्पेशल ड्राइवर हायर किए जाएंगे। इससे पहले सरकार एक इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल भी देहरादून मसूरी ले चुकी है। हाईटेक रूट नहीं होने के बाद भी बस रूट पर सफल हो गई थी।
सुविधाओं से लैस होगी बस
बसें सभी सुविधाओं से लैस होगी। खास बात यह है कि बसें प्रदूषण मुक्त हैं। इसके साथ बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे ड्राइवर बस को आउटर एरिया में न ले जा सके। कंट्रोल रूम से बस कनेक्ट रहेगी। यात्रियों की सुविधा को लेकर बस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। किसी भी प्रकार की वारदात होने पर जिसका खुलासा आसानी से हो सके।
15 और 30 मिनट के भीतर होंगी संचालित
बसों के संचालित होने का समय फिक्स किया गया है। सुबह छह बजे से रात्रि नौ बजे तक बसों को संचालित किया जाएगा। शहर में हर 15 मिनट के भीतर बसें संचालित की जाएगी। जबकि हर 30 मिनट में एयरपोर्ट आने जाने के लिए बसेें संचालित की जाएगी। मामले में देहरादून स्मार्ट सिटी की पीआरओ प्रेरणा ध्यानी ने बताया कि शहर में जल्द स्मार्ट सिटी में इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी। इसकी डीपीआर तैयार की जा चुकी है। इसके लिए 41.56 करोड़ की धनराशि रखी गई है। बसें सभी सुविधाओं से लैस होंगी।
इन रूटों पर होंगी संचालित
– एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, घंटाघर
– आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन, घंटाघर, जाखन, मसूरी डायवर्जन
– आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन, घंटाघर, कैनाल रोड, आईटी पार्क, सुद्धोवाला, प्रेमनगर, घंटाघर, रिंग रोड, रायपुर