उत्तराखंड के जनपद टिहरी और पौड़ी को जोड़ने वाला 100 वर्ष पूर्व बना विश्वविख्यात लक्ष्मण झूला पुल का मुख्य तार के अचानक टूट जाने से जहां आम लोगों की आवाजाही रुक गई है वहीं प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
रविवार की दोपहर लक्ष्मण झूला पुल पर अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब टिहरी और पौड़ी जिले को जोड़ने वाला विश्वविख्यात 100 वर्ष पुराने पुल की विंड तार अचानक टूट गई। इससे पुल से गुजर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। इसकी सूचना पर मुनीकी रेती थाना प्रभारी रितेश शाह मौके पर पहुंचे और पुल से आने-जाने वाले यात्रियों को रोक दिया।
बताया जा रहा है कि पुल के निकट नए बजरंग पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते लक्ष्मण झूला पुल पर भारी भरकम वैकेट टूटकर गिर गया। वैसे भी इस पुल की मियाद समाप्त होने पर 13 जुलाई-20 21 को इससे लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी। इसी पुल के पास अब पीडब्ल्यूडी निर्माण निगम की देखरेख में एक निर्माण कंपनी द्वारा नए बजरंग पुल का निर्माण किया जा रहा है। फिलहाल विंड तार के टूटने से किसी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।