उत्तराखंड में होम आईसोलेशन को मंजूरी, मास्क न पहनने पर लगेगा ज्यादा जुर्माना

0
629
कोरोना
FILE/Representative

उत्तराखंड में अब से अन्य राज्यों की तर्ज पर होम आइसोलेशन हो सकेगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड में भी होम आइसोलेशन करवाया जाए। इसके लिए अधिकारियों को गाइडलाइंस बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही व्यक्ति के घर में होम आइसोलेशन किया जा सकता है या नही इसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यक्ति के घर जाएगी और मॉनिटरिंग करेगी।अब मास्क न पहहने पर भी जुर्माना राशि में बढ़ोत्तरी की गयी है।

मुख्यमंत्री ने कोरोना पर एक बैठक ली जिसमे होम आईसोलेशन को मंजूरी दे दी गयी साथ ही मास्क न पहनने औऱ शोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर जुर्माना राशि को भी बढ़ा दिया गया है। हाई रिस्क वाले स्थानों औऱ राज्यो से आने वाले लोगो द्वारा अपनी गलत जानकारी देने पर कार्यवाही के आदेश दिये गये है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जो व्यक्ति भी उत्तराखंड आने पर गलत जानकारी देगा उस पर कार्यवाही भी की जाएगी , और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्राइवेट लैब को दी गई है। किसी भी तरह से एड्रेस या फिर फोन नंबर को लेकर जानकारी गलत ना दी जाये।

कोविड से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाय। यह सुनिश्चित किया जाय गाईडलाईन का पूर्णतया अनुपालन हो। नियमों का उल्लंघन करने वालो पर कारवाई की जाय। मास्क का प्रयोग न करने वालों पर जुर्माना तो लगाया जाय, लेकिन जुर्माने के साथ ही उन्हें 4-4 वाॅशेबल मास्क भी उपलब्ध कराये जाए। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने एवं नियमों को उल्लंघन करने पर पहली बार में 200 एवं दूसरी बार उल्लंघन करने पर 500 रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा।