केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 को मुंबई में

0
473
मुंबई, केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 22 सितम्बर को एक दिवसीय दौरे पर मुंबई आएंगे। इस दौरान वह गोरेगांव के नेस्को मैदान में अनुच्छेद-370 के मुद्दे पर आयोजित व्याख्यान को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम पार्टी ने आयोजित किया है। शाह के इस दौरे में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-शिवसेना के बीच सीट बंटवारे पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की उम्मीद है।
भाजपा के मुताबिक व्याखान में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा समेत कई प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना के नेता एवं परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने बुधवार को कहा था कि शिवसेना 144 सीटों से कम पर भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने गुरुवार को दिवाकर रावते के बयान का समर्थन किया है। राऊत ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय अमित शाह ने भाजपा व शिवसेना के बीच सीटों का बंटवारा आधा-आधा किए जाने का समझौता किया था। अमित शाह के इसी बात पर दोनों दलों में समझौता हुआ है इसलिए विधानसभा चुनाव में अगर अमित शाह की बात का पालन नहीं किया जाता है तो शिवसेना अपने दम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि भाजपा शिवसेना के बीच सीटों का तालमेल हो जाएगा। हम गठबंधन करके ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।