तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे गृहमंत्री

0
638

भारत-चीन सीमा के भ्रमण और प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को संबोधित करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर गुरुवार शाम को देहरादून पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर विधायक मुन्ना सिंह चौगान भी मौजूद रहे।

सीमा सुरक्षाबल के विशेष विमान से गृहमंत्री राजनाथ सिंह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, यहां से वे मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के लिए रवाना हुए। मसूरी में विधायक गणेश जोशी ने उनका स्वागत किया। लाल बहादुर प्रशासनिक एकेडमी में कुछ देर आराम करने के बाद प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे। रात्रि 9.30 बजे गृहमंत्री 92वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु एवं फेज पांच के सेवारत अधिकारियों के साथ रात्रि भोजन करेंगे। एलबीएस अकादमी निदेशक उपमा चौधरी ने स्वागत किया जिसके बाद वह कालिंदी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। फेज 5 और ट्रेनी के साथ करेंगे डिनर, कल 92 फाउंडेशन कोर्स के 369 और फेज 5 के अधिकारियों को करेंगे संबोधित

इसी क्रम में वे शुक्रवार सुबह 10 से 12 बजे तक वह फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु एवं फेज पांच के अधिकारियों को संबोधित करेंगे। दोपहर करीब 12.40 बजे वह बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे।

गृहमंत्री की सुरक्षा के लिए लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बद्रीनाथ दर्शन के बाद चमोली में सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे और भारत-चीन सीमा क्षेत्र का दौरा करेंगे। शनिवार को वह चमोली से सीधे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली रवाना हो जाएंगे।